वन विभाग की दबंगई, PM ग्राम सड़क योजना से बन रही सड़कों के कार्य पर लगाई रोक, आक्रोशित गांववालों के प्रदर्शन के बाद ठेकेदार पर FIR

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। ख़बर पश्चिम चंपारण के बगहा से है। जहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही रोड पर वन विभाग ने रोक लगा दी है। जिससे नाराज़ लोग अब वन विभाग के खिलाफ़ गोलबंद होकर विरोध में उतर आए हैं। पूरा मामला बगहा दो प्रखंड के आदिवासी बहुल महुआ कटहरवा पंचायत के अमहट गांव का है।

जहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आज़ादी के बाद पहली बार पक्की सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया। तो ग्रामीणों को ख़ुशी हुई कि अब आवाजाही में हो रहीं दिक्क़तें दूर हो जाएंगी लेकिन वाल्मीकि टाइगर रिजर्व प्रशासन ने शुरुआती दौर में ही रोक लगा दिया है। जिससे लोगों में रोष है। बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंर्तगत बटेसरा से मोहना तक इस रोड का निर्माण कार्य होना है।

यह सड़क क्षेत्र के दर्ज़नों गांव से थरुहट की राजधानी हारनाटांड़ और जिला मुख्यालय को जोड़ती है। जिसमें अमहट कुटी के समीप गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा सड़क की ज़मीन पर दर्जनों पेड़ लगाया गया था। जो सड़क बनने से कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा था। जिसके बाद वह दर्जनों पेड़ भी पूरे गांव कि सहमति से काटी जा रही थी जिसकी भनक वन विभाग को लगी और तुरंत वन विभाग मौके पर पहुंची। मामले कि जांच पड़ताल के बाद वन विभाग ने ठेकेदार अशोक गुप्ता समेत गांव के कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दिया है।

जिससे नाराज़ थरुहट के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग वन विभाग विभाग के खिलाफ गोलबंद होकर हुंकार भरना शुरू कर दिए हैं औऱ सरकार समेत ज़िला प्रशासन से इस सड़क मार्ग के निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग पर अड़े आंदोलन के मूड में एकजुट होने लगे हैं I उधर संवेदक व अन्य भाग खड़े हैं ऐसे में लोग सपरिवार धरना देकर पुनः सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट- नुरलैन अंसारी

Share This Article