Vastu Tips: पूजा घर बनाते समय इन बातों को जरुर से जरुर रखें ध्यान, नहीं तो…

Patna Desk

वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर की उत्तर दिशा दोष मुक्त होने पर धन वैभव की वृद्धि होती है

Patna Desk: कहते हैं घर बनाते समय वास्तु शास्त्र का ध्यान अवश्य रखें. घर की दिशाओं का व्यक्ति के जीवन पर खास प्रभाव पड़ता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर की उत्तर दिशा दोष मुक्त होने पर धन वैभव की वृद्धि होती है.

वास्तु टिप्स के अनुसार बनाएं अपना नया घर, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में मंदिर का सही दिशा में बना होना बहुत जरूरी होता है. गलत दिशा में मंदिर का निर्माण करने या पूजा स्थान बनाने के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए ध्यान रखें कि मंदिर के हमेशा इस तरह से बनाना चाहिए कि पूजा करते समय हमारा मुख पूर्व दिशा की ओर रहे. घर का ईशान कोण पूजा स्थान बनाने के लिए उचित रहता है.

Raipur: Vastu Tips For Puja Room - 'वास्तुशास्त्र' में पूजा घर बनाने का भी  है विधान, क्या हैं तरीके | Patrika News

बहुत से लोग अपने घर में जमीन पर ही मंदिर बना लेते हैं, लेकिन वास्तु कहता है कि मंदिर की ऊंचाई इतनी होनी चाहिए कि भगवान के चरणों और हमारे हृदय का स्थान एक समान रहे. वास्तु के अनुसार अगर आपका घर बड़ा है तो मंदिर के लिए अलग कमरा बनाना चाहिए. अगर जगह कम है तो भी घर में एक उचित स्थान पर दिशा देखकर ही पूजाघर बनाना चाहिए.

Vastu Tips For Pooja Room In Hindi, Vastu Upay, Vastu dosh, वास्तु दोष

वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर में कभी भी ज्यादा गहरे रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. पूजा घर में पीला, हरा या फिर हल्के गुलाबी रंग करवाना चाहिए. मंदिर में दो-तीन रंगों का प्रयोग न करें. पूरे मंदिर को एक ही रंग से रंगना सही रहता है.

Vastu Tips: पूजा-पाठ में जरूर रखें इन बातों का ध्यान, घर के मंदिर में ना  रखें ये सामान - vastu shastra worship vastu tips puja temple right  direction home mandir vastu in

कुछ लोग अपने पूजा घर में पूर्वजों की तस्वीर रखकर पूजा करते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह शुभ नहीं रहता है. मंदिर में कभी भी पूर्वजों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. पूर्वजों की तस्वीर अलग से स्टैंड बनावाकर लगानी चाहिए.
घर में भगवान का मंदिर लकड़ी बनाना सही रहता है. इसके अलावा यदि जगह हो तो संगमरमर से भी मंदिर का निर्माण किया जा सकता है. संगमरमर का बना मंदिर भी शुभ माना जाता है.

Share This Article