NEWSPRडेस्क।मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अदम्य साहस और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की आज पुण्यतिथि है। जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
महाराणा प्रताप के शौर्य की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। उनके पराक्रम का लोहा खुद अकबर ने माना था। बता दें कि महाराणा प्रताप 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था। महाराणा प्रताप को बचपन में ‘कीका’के नाम से पुकारा जाता था। इतिहासकारों के मुताबिक महाराणा प्रताप युद्ध कौशल में पारंगत होने के साथ-साथ काफी ताकतवर थे। उनका कद करीब 7 फुट 5 इंच था। वे अपने साथ 80 किलो का भाला और दो तलवारें रखते थे। महाराणा प्रताप की मृत्यु 19 जनवरी 1597 को चावण्ड में हुई।