NEWSPRडेस्क। समस्तीपुर में आरपीएफ के आईजी के काफिला का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रेल इंजन बेचने के मामले में बुधवार को पूर्णिया से जांच कर लौट रहे आरपीएफ के आईजी संजय मयंक के काफिले में शामिल एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान गाड़ी में बैठे कांड के अनुसंधानकर्ता दरभंगा आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार और उनका चालक घायल हो गया।
चालक को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जबकि ब्रजेश को हल्की चोटें आयी। जानकारी के मुताबिक आईजी के साथ पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर लौट रहे थे। इसी दौरान फारबीसगंज के पास एक साइकिल सवार बच्चा को बचाने के दौरान इंस्पेक्टर ब्रजेश के वाहन का चालक संतुलन खोकर कर पुल के बैरियर से जा टकराया। इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। फारबीसगंज के निजी अस्पताल से चालक को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
आरपीएफ आईजी संजय मयंक पुलिस पदाधिकारी के साथ पूर्णिया कोट स्थित उस स्थल को देखने गए थे जहां रेल इंजन को लगा कर रखा गया था। घटनास्थल पर अब अवशेष ही शेष है। पदाधिकारी स्थल निरीक्षण के बाद स्थानीय पुलिस पदाधिकारी का बयान लेने के बाद समस्तीपुर डीजल शेड आने वाले थे। लौटने के दौरान फरबीसगंज के पास हादसा हो गया।