दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का निधन, आखिरी बार लाल सिंह चड्डा में आए थे नज़र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दिग्गज फिल्म अभिनेता अरुण बाली ने 79 वर्ष की आयु में शुक्रवार (7 अक्टूबर) को अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थे. अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता अभिनीत पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘गुडबाय’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में अरुण भी मुख्य भूमिका में थे.

कई फिल्मों और टेलीविजन सीरियल में काम करने वाले बाली ने 1991 के पीरियड ड्रामा ‘चाणक्य’ में किंग पोरस, दूरदर्शन के सोप ओपेरा ‘स्वाभिमान’ में कुंवर सिंह और अविभाजित बंगाल के मुख्यमंत्री हुसैन शहीद सुहरावर्दी की भूमिका निभाई.

विवादास्पद और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 2000 की फिल्म ‘हे राम’ में भी काम किया. उन्होंने कई अन्य फिल्मों में ‘3 इडियट्स’, ‘केदारनाथ’, ‘पानीपत’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘फूल और अंगार’, ‘राम जाने’ में अपनी भूमिकाओं के साथ पहचान बनाई.

Share This Article