मोकामा में घोसवरी पशु चिकित्सालय के प्रति आक्रोशित पशु पालक, कहा- इलाज के नाम पर जेब भर रहा चिकित्सालय

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोकामा के अवस्थित घोसवरी पशु चिकित्सालय में इन दिनों मवेशियों के इलाज को कमाने का धंधा बनाया जा रहा है। मवेशियों के इलाज की बजाय पशु पालकों की जेब खाली की जा रही है। पशु दवा के नाम पर पशु पालकों से मोटी रकम वसूली जा रही। जिससे वहां के पशु पालक काफी परेशान हो रहे।

आए दिन मोटी रकम की वसूली से पशु पालकों में भारी आक्रोश पनप रहा है। पशु पालकों का आरोप है कि पशु चिकित्सा पदाधिकारी का आगमन भी अनियमित रुप से केंद्र पर होता है। जिस कारण दलालों के पौ-बारह हो रहे हैँ।

हालांकि पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने पशु पालकों की शिकायतों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। उनका कहना है कि अस्पताल हर रोज खुलता है। हम भी हर रोज आते हैं। पशुपालकों द्वारा लगाया जा रहा आरोप गलता है। जितने पैसे होते हैं बस उतने ही उनसे लिए जाते।

मोकामा संवाददाता मुन्ना शर्मा

Share This Article