उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे बिहार का दौरा, इस कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- आगामी 24 जनवरी को भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती है। इस अवसर को विशेष रूप से मनाने के लिए बिहार सरकार तैयारियों में जुटी हुई है। पहली बार बिहार में कर्पूरी ठाकुर की जयंती के कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति भी शिरकत करेंगे।

इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह में विशेष जोश और उल्लास देखने को मिल रहा है। 24 जनवरी को समस्तीपुर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति होगी।

यह पहली बार है जब उपराष्ट्रपति इस समारोह में शामिल हो रहे हैं। चरण कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय परिसर में, कर्पूरी ठाकुर की झोपड़ी का एक प्रतीकात्मक निर्माण किया गया है, जिसमें उनके सरल जीवन का चित्रण किया गया है। तीनों मुख्य अतिथि सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल होंगे, कर्पूरी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, और कर्पूरी परिचर्चा में भाग लेंगे।

Share This Article