दुष्कर्म की शिकार बच्ची PMCH में लड़ रही जिंदगी की जंग, 16 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में नवादा के पकरीबरामा की आठ वर्षीय रेप पीड़िता जिन्दगी की जंग लड़ रही है। पीड़िता ठीक से बोल नहीं पा रही है। दर्द से दिन-रात छटपटाती रहती है। बेटी के दर्द को देखकर मां का भी बुरा हाल है।

वह तीसरी कक्षा में पढ़ती है। मां ने सोचा था कि बेटी को पढ़ा-लिखाकर अफसर बनाएगी लेकिन किस्मत ने बेटी को असहनीय दर्द दे दिया। 30 नवम्बर को घर के बाहर बारात जा रही थी। बारात में शामिल एक लड़का घर के बाहर से उठाकर ले गया और उसके साथ रेप किया।

खून से लथपथ स्थिति में माता-पिता को एक घंटे बाद स्कूल के पास मिली। माता-पिता ने बच्ची को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में बच्ची की स्थिति काफी खराब थी। बारह दिन के बाद भी बच्ची की स्थिति नहीं सुधरी।

हारकर परिजनों ने 13 दिसम्बर को पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में बच्ची को भर्ती किया। बच्ची की मां ने बताया कि अंधेरे की वजह से लड़के को पहचान नहीं सकी। घटना को 16 दिन हो चुके हैं, इसके बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। न बारात में शामिल लोगों से पूछताछ की और न किसी तरह की छानबीन अब तक की जा सकी है।

Share This Article