बांका में डीजे की धुन पर हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक डीजे की धुन पर देशी पिस्तौल लहराते हुए डांस करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर अमरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद आरोपी की पहचान फतेहपुर गांव निवासी अनिकेत कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से वही देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं, जो वीडियो में दिख रहे थे।थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article