NEWSPR डेस्क। आपने शादियों और पार्टियों में कई बार डांस देखा होगा। आपने तमंचे पर डिस्को भी देखा होगा। लेकिन शायद आपने पहली बार आप बार-बाला को तमंचा लेकर डांस करते देख रहे होंगे। वो एक हाथ में नहीं बल्कि दोनों हाथों में तमंचा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हलाकि NEWSPR इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल वायरल वीडियो नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव का बताया जा रहा है। जहां 13 अप्रैल को शादी समारोह में बार बाला डांस का आयोजन हुआ था। जिसमें बार बाला दोनों हाथ में कट्टा लेकर डांस करती दिखी हैं। हाथ में कट्टा लिया युवक जो बार बाला के साथ ठुमके लगा रहा है वो चेला पासवान का बेटा पिंटू कुमार है। बताया जा रहा है कि डांस के दौरान कट्टों से करीब 5 राउंड फायरिंग भी की गई है।
भोजपुरी के गीत सीधे राइफल के नोक पर टंगा जाइवा के गाने पर युवक बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहा है। इस मामले में नूरसराय थाना अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है वीडियो के आधार पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि ये पहला मामला नहीं है इसके पहले भी तमंचे पर डिस्को हो चुका है।
लेकिन कार्रवाई नहीं होने से इस तरह के आयोजन करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। वे खुलेआम अवैध हथियारों के प्रदर्शन करने से बाज नहीं आते हैं और हर्ष फायरिंग के दौरान किसी की मौत हो जाती है। तब जाकर पुलिस की नींद खुलती है.