NEWSPR डेस्क। नालंदा में इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसा लेते आवास सहायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला इस्लामपुर के लालजी बिगहा गांव का है। इधर वायरल वीडियो के मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीडीसी ने जांच कराने का आदेश दे दिया।
डीआरडीए निदेशक किशन कुमार को 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। इसके बाद दोषियों पर हर हाल में सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर, मामले का भंडाफोड़ होते ही इस्लामपुर बीडीओ चंदन कुमार ने आवास सहायक को तत्काल पंचायत से हटा दिया है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आवास सहायक किस प्रकार गांव के एक घर के बरामदे में बैठा हुआ है। एक लाभुक आता है और पांच-पांच सौ के दो नोट देता है। इसपर आवास सहायक कहता है एक हजार में क्या होगा।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट