बाल विकास कार्यालय में बैठकर घुस लेती सुपरवाइजर का वायरल हुआ वीडियो ,अब हो गया एक्शन

Patna Desk

कटिहार जिले के बारसोई बाल विकास कार्यालय में बैठकर महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी का वाउचर के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल ।

बता दे की किरण कुमारी बारसोई प्रखंड में महिला सुपरवाइजर के रूप में पदस्थापित है सेविका के पास से वाउचर पास करने के नाम पर बाल विकास कार्यालय में बैठकर रिश्वत लेते ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वाउचर पास करने के नाम पर पैसे लेने का खेल चल रहा है l वहीं क्षेत्र के सेविका पति और महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी का क्षेत्र में और अन्य सेविका से वाउचर पास करने के नाम पर ₹2500 लेने का ऑडियो भी वायरल हो रहा है जो ऑडियो में साफ-साफ महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी कह रही है कि सभी सेविका 25 सौ रुपए दे रही है और हम ले भी रहे हैं इस संबंध में महिला पर्यवेक्षाका किरण कुमारी से उनके पक्ष रखने के लिए दूरभाष पर संपर्क की गई तो उन्होंने कुछ बताने से इनकार किया । वही इस संबंध में जदयू नेता रोशन अग्रवाल ने कहा कि बाल विकास परियोजना कार्यालय में इस तरह का खुलेआम रिश्वत लेते महिला सुपरवाइजर का वीडियो वायरल हुआ है तथा मैं भी देखा कि खुलेआम सेविका से रिश्वत के रकम ले रही है इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराएंगे तथा जिला पदाधिकारी कटिहार से मांग करते हैं कि इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए,वही इस मामले में कटिहार डीएम मनेश कुमार मीना ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी अगर इसमें सुपरवाइजर दोषी साबित होगी तो करवाई की जाएगी.

Share This Article