महिलाओं को नोट बांटते तेजस्वी यादव का वीडियो वायरल, जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कसा तंज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोशल मीडिया पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो कई महिलाओं को नोट देते दिख रहे हैं। 21 सेकंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो कार में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे हैं। खिड़की खोलकर वो महिलाओं को हाथों और आंचल में नोट डाल रहे हैं। ये वीडियो बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने ट्वीट किया है। उनको तेजस्वी यादव का इस तरह से नोट बांटना रास नहीं आया। उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर तंज कसा।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने वीडियो को ट्वीट कर लिखा है कि “कोई जानता नहीं-पहचानता नहीं। कौन है ये राजकुमार जिसने आंचल में रुपया गिराया है। घमंड का खुमार इस कुमार पर इतना छाया, अमीरी-गरीबी का फ़र्क़ बताया. कोई पीछे से लालू का लाल है बताता। भूत के वर्तमान का हाल दिखाता. जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ। आर्थिक लुटेरे होने का दाग़ मिटाओ.”

इसके अलावा नीरज कुमार ने एक और ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है… “पीछे से कोई कहता है, कि ये लाल उन्हीं का है। जिन्होंने लिखवा ली थी उनकी ज़मीन. बदले उसके चंद नोट के टुकड़े, आँचल में सबके डाल आया था. लालू के लाल से पूछो गरीबी का माखौल क्यों उड़ाया। वोट को नोट क्यों दिखलाया. इंसानों की मज़बूरी का कुछ तो लिहाज़ कर लो…शर्म करलो बबुआ.”

Share This Article