नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पर गोलीबारी मामले में वीडियो आया सामने, कार्यवाई की मांग

Patna Desk

NEWSPR DESK- पिछले दिनों नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद के ऊपर चुनाव जीतने के बाद हुई गोलीबारी मामले का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग रात के अंधेरे में शिवचरण प्रसाद के घर पर चढ़कर गोलीबारी और गाली गलौज करते दिख रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद लगातार पीड़ित परिवार के ऊपर केस उठाने की धमकी भी जा रही है।

राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात की। इस दौरान सोनू कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने स्पीडी ट्रायल के तहत इस घटना में शामिल लोगों के ऊपर कारवाई करने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।

Share This Article