बिहार: ग्रामीणों ने ऑटो चोरी करने वाले दो आरोपियों को पोल से बांध कर जमकर पीटा, पुलिस ने पहले नहीं दर्ज की FIR, वीडियो viral

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना के गौरीचक गांव में ग्रामीणों ने दो ऑटो चोर को पकड़ कर पोल से बांधा और उनकी जमकर पिटाई भी की। ग्रामीणों ने दोनों चोर को लात, घूंसे, डंडे से जमकर पीटा। जिसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने चोर को ज्यादा पीटने से मना करते हुए कहा कि अगर यह मर गया तो सभी ग्रामीण फंस जाएंगे। बाद में लोगों ने चोर को पीटते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक गौरीचक थाना क्षेत्र के अजीम चक गांव में 4 दिन पहले एक ऑटो चोरी हुई थी । ग्रामीणों ने बताया कि जब इसकी सूचना थाने को दी गई तो थाने ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया । इसके बाद लोगों ने देखा की चोरी गई ऑटो उसी मोहल्ले में दो युवक चला रहे थे। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर गांव ले आएं और पोल से बांधकर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी।

ग्रामीण चोर को लात घुसा और डंडे से जमकर घंटों पीटते रहे। दोनों नवयुवक चोर लोगों से रहम की भीख मांगते रहे लेकिन ग्रामीणों को थोड़ी भी रहम नहीं आई। जमकर पिटाई के बाद लोगों ने गौरीचक थाने को सूचना देकर उसे थाने के हवाले कर दिया। इस बीच लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

गौरीचक थाना प्रभारी लाल मुनी दुबे ने बताया कि फतेहपुर निवासी आकाश कुमार 22 वर्ष एवं बेगूसराय निवासी राजेंद्र कुमार 25 वर्ष को ऑटो चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि चोरी गई ऑटो को भी जप्त कर लिया गया है। ग्रामीणों द्वारा चोर को बांधकर पीते जाने की घटना से उन्होंने पूरी तरह अनभिज्ञता जताई है।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Share This Article