NEWSPR डेस्क। गया जिले के कोंच प्रखंड के टनकुप्पा ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में पिस्टल के साथ वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है. जिसे लेकर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ‘हमके मरदे चाहिले भूमिहार राजा जी’ की संगीत का नर्तकियों द्वारा किये गये प्रस्तुति एक यूवक को भारी पड़ गया। उक्त गाने जैसे ही नर्तकियों द्वारा शुरू किया गया कि एक यूवक हाथ में पिस्टल लहराते हुए मंच पर नर्तकियों के साथ नाचने लगा। हम आपको बता दे कि य़ह वायरल वीडियो गया जिले के कोंच प्रखंड के ग्राम पंचायत मंझियावां के ग्राम टनकुप्पा में छठ पूजा के अवसर पर 8 नर्तकियों के साथ ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा था।
तभी दर्शकों द्वारा एक फरमाइश का गाना ‘हमे मरदे चाहिले भूमिहार राजा जी’ गाने के लिए कहा गया। जिसपर नर्तकियों द्वारा उक्त गान की प्रस्तुति जैसे ही किया गया। वैसे ही शराब के नशे में धूत एक यूवक ने अपने हाथ में पिस्टल लहराते हुए मंच पर चढ गया और नर्तकियों के साथ नाचने लगा। उक्त भीड़ से ही कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी और वीडियो बना लिया। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो यूवक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस उक्त मामले में फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर पर लदे सामियाना व अन्य सामग्री भी बरामद कर थाने ले आयी है। उक्त संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि उक्त मामले में पूछताछ के लिए एक यूवक को लाया गया है। जिसका भेरिफिकेशन चल रहा है। विशेष बाद में बताया जायेगा।