निगरानी विभाग की कार्रवाई, आपूर्ति पदाधिकारी के ठिकानों पर छापा, 12 लाख नगद व सोना बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। निगरानी विभाग आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक भ्रष्ट अफसर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है। पहले घंटे की छापेमारी में 12,00,000 रुपए नकद और लगभग 1 किलो सोना मिला है।

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के मुसहरी ब्लॉक में पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जिसे जिले का सप्लाई माफिया कहा जाता है। उसके ठिकानों पर छापेमारी जारी है। मुजफ्फरपुर स्थित आवास,सरकारी कार्यालय और शहर के एक मॉल में छापेमारी की जा रही है। अब तक 12 लाख रुपए कैश और 1 किलो सोने के गहने बरामद हो चुके हैं। बताया जाता है कि इस भ्रष्ट माफिया ने अकूत संपत्ति अर्जित की है ।जिसमें मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित ग्रैंड मॉल में करीब डेढ़ करोड़ रुपेश से दो दुकान खरीदा है। वह जांच ब्यूरो की आंख में धूल झोंकने के लिए पत्नी के नाम पर दोनों दुकान खरीदा। लेकिन उसमें अपने नाम की जगह ससुर का नाम दे दिया। निगरानी ब्यूरो की तलाशी जारी है । यह भ्रष्ट अफसर कई सालों से मुजफ्फरपुर जिले में ही पदस्थापित है ।

Share This Article