मुजफ्फरपुर,सुबह-सुबह मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड स्थित अमरख पंचायत में विजिलेंस टीम ने छापेमारी करते हुए राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जसपाल कुमार दाखिल-खारिज के नाम पर 20,000 रुपये की मांग कर रहा था।विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
सूत्रों के अनुसार, टीम ने घूसखोरी के पुख्ता सबूतों के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले में आगे की जांच जारी है, और अन्य संभावित शामिल लोगों की भी पड़ताल की जा रही है।इस घटना ने सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के बीच इस कार्रवाई की चर्चा जोर-शोर से हो रही है।