नीतीश सरकार के अधिकारियों के घर जमकर चल रही छापेमारी, RCD इंजीनियर पर विजिलेंस का शिकंजा, कैश जेवरात जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के RCD इंजीनियर कांते कुमार के घर छापेमारी की गई है। वहीं छापेमारी के दौरान निगरानी टीम को 15 लाख कैश और जेवरात मिले हैं। जिसे जब्त कर लिया गया है। वहीं 10 बैंक अकाउंट का खुलासा निगरानी टीम द्वारा किया गया है।

बता दें कि निगरानी विभाग द्वारा यह कार्रवाई उनके कई ठिकानों पर जारी है। जिसमें पटना के एसके पुरी इलाके में कार्रवाई की गई है। कांता कुमार के एसके पुरी स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी  के दौरान टीम को उक्त  चीजें बरामद हुई है। फिलहाल विभाग ने कांते कुमार पर शिकंजा कस लिया है। अभी और अहम खुलासे होने बाकी हैं।

Share This Article