भ्रष्टाचार पर निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, पश्चिम चंपारण के जिला मत्स्य पदाधिकारी रंगे हाथ गिर/फ्तार

Jyoti Sinha

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पटना से पहुंची निगरानी टीम ने पश्चिम चंपारण के जिला मत्स्य पदाधिकारी पियूष रंजन को रिश्वत लेते हुए कार्यालय से ही गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, बैरिया प्रखंड के पखनाहा बाजार निवासी मुराद अनवर ने विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी दिलाने के बदले मत्स्य पदाधिकारी ने उनसे 1 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।

योजना का लाभ दिलाने के नाम पर मांग रहे थे घूस
प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत लाभुक को 25 लाख रुपये की योजना पर लगभग 10 लाख रुपये की सब्सिडी मिलती है। शिकायतकर्ता की मां को इस योजना का लाभ मिलना था, लेकिन पदाधिकारी ने अनुदान की राशि का 10 प्रतिशत घूस के तौर पर मांगा।

जाल बिछाकर की गई गिरफ्तारी
मामले की लिखित शिकायत पर निगरानी विभाग ने जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर सोमवार को जाल बिछाया। कार्रवाई के दौरान पदाधिकारी को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

निगरानी विभाग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि आरोपों की पुष्टि होने के बाद योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई। गिरफ्तारी के बाद अधिकारी को पटना ले जाकर आगे की पूछताछ की जा रही है।

इस घटना के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है और लोग निगरानी विभाग की इस कार्रवाई को सख्त संदेश के तौर पर देख रहे हैं।

Share This Article