NEWSPR डेस्क। भागलपुर स्कूल के प्रशाल में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर बाल युवा संसद सह सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा समेत भागलपुर, कहलगांव बिहपुर, नाथनगर, पीरपैती के विधायकों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान पक्ष विपक्ष की भूमिका में जनप्रतिनिधि बने छात्र छात्राओं ने विधानसभा की कार्यवाही को समझा। इसके साथ ही एक दूसरे से सवाल जवाब किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था बच्चे संसद की गतिविधियों को देखकर सीखें। इस संसद कार्यक्रम में बच्चे ही सरकार और विपक्ष दोनों दलों की भूमिका में नज़र आए। वहीं विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि यह जागरूकता अभियान सह बाल संसद हम सभी को एक सीख देती है कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
क्योंकि जनता ने हमें चुनकर उचित कार्य करने के लिए कुर्सी पर बैठाया है। हम उनके जनप्रतिनिधि हैं। उनका कर्तव्य हम पूर्णरूपेन निष्ठा से निभाए। कार्यक्रम के दौरान जिला स्कूल प्रशाल में भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों के स्कूल के दर्जनों छात्र-छात्राओं के अलावे शिक्षक और सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति थी।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर