विजय सिन्हा का ऑनस्पॉट न्याय: अवैध खनन पर सख्त एक्शन, सिंडिकेट ध्वस्त करने का आदेश

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। दरभंगा में खनन क्षेत्र में चल रही धांधली के खिलाफ बिहार सरकार ने बड़ा और त्वरित कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के सख्त रुख के बाद दरभंगा के खान निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निरीक्षक पर विभागीय कार्यों में गंभीर अनियमितता और लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं।

डीएम-एसपी को दो टूक निर्देश

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दरभंगा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि अवैध खनन के पूरे सिंडिकेट को ध्वस्त किया जाए। उन्होंने कहा “अवैध खनन में किसी भी स्तर पर मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार का लक्ष्य असली दोषियों को सजा दिलाना है, लेकिन इस कार्रवाई में किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।”

16 जनवरी को पूरे बिहार में विशेष शिविर

खनन नियमों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार 16 जनवरी को पूरे बिहार में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित करेगी। इन शिविरों में खनन से जुड़े लाइसेंस, परिवहन और भंडारण के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, जनता से अपील की गई है कि अवैध खनन या उससे जुड़ी गतिविधियों की गुप्त सूचना विभागीय हेल्पलाइन नंबरों पर दें।

म्यूटेशन फर्जीवाड़े पर भी सख्ती

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) से जुड़े फर्जीवाड़े को लेकर भी उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा एक्शन मोड में हैं। मुजफ्फरपुर में अधिकारियों की कड़ी समीक्षा बैठक के बाद अब 4 जनवरी को भागलपुर टाउन हॉल में सुबह 11 बजे से जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां आम जनता की शिकायतें सुनी जाएंगी।

Share This Article