विक्रांत मैसी ने 37 की उम्र में लिया एक्टिंग को अलविदा कहने का बड़ा फैसला

Patna Desk

बॉलीवुड और वेब सीरीज की दुनिया में अपनी दमदार पहचान बना चुके अभिनेता विक्रांत मैसी ने 37 वर्ष की उम्र में एक्टिंग करियर को छोड़ने की घोषणा कर दी है। इस खबर से उनके फैंस हैरान और निराश हैं। विक्रांत, जिन्होंने टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक का सफर बखूबी तय किया, ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी।

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया ऐलान- विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “सभी को नमस्कार, बीते कुछ साल मेरे लिए अद्भुत रहे हैं। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए मैं आभारी हूं। लेकिन अब मुझे महसूस हो रहा है कि अपने परिवार के साथ समय बिताने का वक्त आ गया है। 2025 में मेरी आखिरी दो फिल्में रिलीज होंगी। इसके बाद मैं एक्टिंग को अलविदा कह दूंगा।”उन्होंने यह भी कहा कि अब वह अपने निजी जीवन, खासकर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं।

करियर की शुरुआत और सफलता- विक्रांत ने 2007 में टीवी शो धरम वीर से अपने करियर की शुरुआत की थी। बालिका वधू और कुबूल है जैसे धारावाहिकों से उन्होंने टेलीविजन पर पहचान बनाई। 2013 में विक्रांत ने फिल्म लूटेरा के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा और फिर दिल धड़कने दो, छपाक और हालिया हिट 12वीं फेल जैसी फिल्मों से अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया।फैंस की प्रतिक्रियाविक्रांत के इस फैसले से उनके प्रशंसक भावुक हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर कई फैंस ने उनसे अपने करियर के पीक पर इस तरह का निर्णय न लेने की अपील की है।2025 में आखिरी फिल्मेंविक्रांत ने साफ किया है कि 2025 में उनकी दो फिल्में रिलीज होंगी, जो उनके करियर की आखिरी फिल्में होंगी। इसके बाद वह एक्टिंग से ब्रेक लेकर परिवार के साथ वक्त बिताने की योजना बना रहे हैं।विक्रांत का यह फैसला उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लिए चौंकाने वाला है। लेकिन उनके फैसले का सम्मान करते हुए फैंस उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Share This Article