स्वच्छता को चिढ़ा रहा मुँह अमियावर पंचायत का हाल ,ग्रामीणों ने कहा अधिकारी या जनप्रतिनिधि नही ले रहे कोई सुध

Patna Desk

NEWSPR/DESK : सरकार स्वच्छता के लिए अरबो रुपये पानी की तरह बहा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार लोगों की घोर लापरवाही के चलते स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पलीता लग रहा हैं रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड के अमियावर पंचायत के आदर्श ग्राम अमियावर के वार्ड 13 से स्वच्छता की जो तस्वीर सामने आ रही है, वह न सिर्फ जिम्मेदारों की निरंकुशता को उजागर करती हैं बल्कि सिस्टम और सिस्टम के अधिकारी को भी कटघरे में खड़ा करती हैं अपनी वाहवाही लूटने वाले प्रखंड के अधिकारी व पंचायत के जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन होकर जिम्मेदारियों से मुँह मोडे हुए है जिसके कारण अमियावर पंचायत के वार्ड तेरह की मुख्य गली स्वच्छता को मुंह चिढ़ा रहा हैं ।

नासरीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के आदर्श ग्राम अमियावर के वार्ड 13 में पानी निकासी व स्टेट हाइबे पर बना नाले – नालियों की साफ-सफाई के अभाव में बारिश के पानी से पूरा गली तलाब बन जाता है पानी से बदबू आने से लोगों को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है इससे लोगों में रोष गहराता जा रहा है ।

मोहल्लावासियों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के मुखिया व वार्ड का इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है उक्त वार्ड के ग्रामीण कहते है कि नाले के जाम हो जाने के कारण गली में नाली व बारिश का पानी भर जाता है जिसके कारण घर मे नाली का गन्दा पानी प्रवेश कर जाता है जिससे हमलोगों को घर में रहना दूभर हो गया है नाली के गन्दा पानी के दुर्गंध से संक्रमण की खतरा बना रहा है पंचायत के मुखिया,वार्ड और सरपंच या कोई भी अधिकारी हमलोगों का सुधि तक लेने नही आ रहे है घर मे रखा हुआ चावल, गेहूँ,दाल व अन्य सामान सड़ कर खराब हो जा रहा है. जब सबकुछ सड़ के खराब हो जाता है हमलोग जानवरो से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर है लेकिन कोई सुधि लेने वाला नही है ।

ग्राम पंचायत द्वारा गांव में विकास कार्य करवाने के दावे तो किए जा रहे है, लेकिन वे धरातल पर नजर नहीं आ रहे.उक्त वार्ड के लोगों ने ग्राम पंचायत मुखिया व प्रशासन से मांग की है कि उक्त वार्ड की गलियों में सफाई व्यवस्था कायम करवाई जाए पानी की निकासी के उचित प्रबंध किया जाए, नाले व नालियों की मरम्मत कार्य करवाया जाए ताकि वे स्वच्छ माहौल में जीवन बीता सके एवं उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े ।

इस सम्बन्ध में मुखिया गुड़िया देवी ने सभी आरोपो को खारिज करते हुए बताया कि मेरे द्रारा बार – बार नाले – नालियों की साफ -सफाई की जाती हैं स्टेट हाइवे मुख्य सड़क के नीचे अंडर ग्राउंड बने नाले के जाम होने से ये समस्या बार बार उतपन्न होती हैं गाँव के पानी निकासी के लिए कोई समुचित व्यवस्था नही होने कारण समस्या उतपन्न होती हैं फिलहाल नाले की सफाई कराई गई है जिसके कारण बारिश का पानी जमा नही हो रहा है लोगो की इस समस्या को जल्द से जल्द हमेशा के लिए खत्म किया जाएगा।

Share This Article