वैशाली में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने पर हंगामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली में सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। मामला पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के मरुई चौक से मौरा जाने वाली सड़क का है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के निर्माण में संवेदक द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है। हंगामा के दौरान लोगों ने सरकार तथा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोगो ने सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का नारेबाजी करते हुए सरकारी राशि का बंदरबांट करने का आरोप लगा रहे थे।

जानकारी के अनुसार पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के मरुई चौक से मौरा गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क के निर्माण में विभाग के कनीय अभियंता के मिली भगत कर संवेदक द्वारा गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण स्थल के पास ही जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने सरकार एवं विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट

Share This Article