NEWSPR डेस्क । पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी पर लगाम लगाने हेतु ग्रामीणों के साथ लगातार किया जा रहा है बैठक, बता दें कि SSB 71 वी वाहिनी के उप कमांडेंट बृजेश कुमार राय और सहायक कमांडेंट चंदन कुमार के नेतृत्व में सीमावर्ती क्षेत्र के सभी गांव में लगातार बैठकके चल रही है। जिसमें सीमा क्षेत्र के लोगों के साथ आपसी सामंजस्य बैठा कर सीमा सुरक्षा के साथ-साथ तस्करों पर लगाम लगाने पर जोर दिया जा रहा है। बता दें कि एसएसबी के द्वारा तस्करी पर लगाम लगाने के बाद ही सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों को उचित मूल्य पर मिल रहा है यूरिया खाद।
बैठक का मुख्य उद्देश्य :बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक सरकार के द्वारा दिये गए दिशा निर्देश व उनकी समस्याओं को सुनना है इस बैठक के दौरान बैठक में शामिल लोगों के द्वारा सशस्त्र सीमा बल 71 वी के सहायक कमांडेंट चंदन कुमार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की ग्रामीणों के द्वारा खुले मन से प्रशंसा की गई , जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार सशस्त्र सीमा बल के प्रयासों से उन्हें ₹266.50 पैसे में यूरिया खाद मिल रहा है। इससे पहले बॉर्डर पर लगातार तस्करी होने के कारण यूरिया के दाम में काफी वृद्धि हुआ करती थी जो इस साल एसएससी के द्वारा लगाम लगाया गया है जिससे सस्ता में मिल रहा है।
सहायक कमांडेंट चंदन कुमार ने कहा : बैठक में उपस्थित सहायक कमांडेंट चंदन कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में जो भी गलत कार्य कर रहे हैं और बार बार कहने पर भी उस गलत कार्य को करने से नहीं छोड़ रहे हैं या मुख्य धारा में नहीं आ पा रहे हैं, उनके बारे में सूचित करें ताकि उन पर कानूनन करवाई किया जा सके l तथा ग्रामीणों को अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो हमारे बीच तरफ से हम अपने अस्तर से करवाई कर निदान करने की कोशिश करेंगे।
मोतिहारी से संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट