NEWSPR डेस्क। मुंगेर में वर्ष 2021 में आये बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। गुस्साए ग्रामीणों ने मुंगेर-लखीसराय एनएच 80 को हेरूदियारा के पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया। वहीं जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कासिम बाजार थाना पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया।
ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों को 2021 में हुए बाढ़ से क्षति की राशि अबतक नहीं मिला है। जिसको लेकर आज सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर इसके बाद भी हमलोगों को सहायता राशि नहीं मिलती है तो हमलोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट