NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान बाइक सवार बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहन की है। जहां बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। जिसमें गोली एक युवक को लग गई। गोली लगते ही वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों युवक को बाइक समेत दबोच लिया। जबकि अन्य फरार हो गए।
गोली से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं ग्रामीणों ने बदमाश के बाइक में आग लगा दी। जिससे वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। बताया जा रहा है कि जिन दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोचा है उसके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट- प्रियांशु कुमार,समस्तीपुर