बिहारशरीफ के महानंदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज चालू हो जाने के बाद नीचे का पुराना मुख्य सड़क से आवागमन को बंद करने के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों से मिलने सांसद कौशलेंद्र कुमार, बिहारशरीफ के अनुमंडलाधिकारी एवं अंचलाधिकारी महानंदपुर गांव पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि आवागमन बंद होने से आसपास के कई गांव प्रभावित हो रहे हैं। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराते हुए आवागमन को तत्काल शुरू करने की बात कही जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद बताया कि पहले की तरह आवागमन चालू रहेगा। ग्रामीणों की मांग पर अंडर पास बनाया जाएगा।