फोर लेन निर्माण पर ग्रामीणों की मांग तेज, बिहारीपुर में सर्विस रोड को लेकर जारी है धरना

Patna Desk

भागलपुर नाथनगर मधुसूदनपुर: मिर्जाचौकी से मुंगेर तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, लेकिन नाथनगर प्रखंड के मधुसूदनपुर क्षेत्र अंतर्गत बिहारीपुर के ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसियों और प्रशासन के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर दी है।ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि उन्हें सर्विस रोड की सुविधा दी जाए उन्होंने बताया कि इस फोरलेन के निर्माण में उन्होंने अपनी कीमती जमीन दी है, लेकिन इसके बावजूद अब तक उन्हें कोई सर्विस रोड नहीं मिला है ग्रामीणों का कहना है कि बिहारीपुर इलाका बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है.

ऐसे में मुख्य फोरलेन से जुड़ाव के लिए सर्विस रोड का होना अत्यंत आवश्यक है यदि सर्विस रोड नहीं दी जाती है तो आपातकालीन स्थिति में उनका संपर्क पूरी तरह कट सकता है, जिससे जान-माल का खतरा बना रहेगा गौरतलब हो कि बिहारीपुर के ग्रामीण 13 जून से शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें सर्विस रोड की स्वीकृति नहीं मिलती, उनका आंदोलन जारी रहेगा ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और निर्माण एजेंसियों से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाए और समाधान निकाला जाए, ताकि वे विकास के साथ सुरक्षा की भावना भी महसूस कर सकें.

Share This Article