NEWSPR/DESK : समस्तीपुर :- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। मामला समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत का है। विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या-08 के ग्रामीणों ने राशन डीलर महेंद्र सिंह से काफी आक्रोशित है। लोगों का कहना है कि राशन कभी समय पर नहीं उपलब्ध कराया जाता है और सुनिश्चित दर से 6-7 किलोग्राम कम राशन दिए जाने की भी बात कही जा रही है। आरोप है कि एक महीनें का राशन देकर राशन कार्ड पर 2 महिने का राशन उपलब्ध हो गया यह चढ़ा दिया जाता है।
ग्रामीणों का बताना है की इससे पूर्व भी इनपर कई बार इस तरह का आरोप लगाया जा चुके है। इसके अलावा कभी राशन उपलब्ध नहीं करवा पाने पर डीलर बोलते हैं कि आप रशीद यहां से कटवाकर किसी अन्य राशन डीलर के यहां से राशन प्राप्त करें जिससे महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डीलर से आहत आकर वार्ड संख्या-08 के दर्जनों ग्रामीणों ने अंनुमण्डल पदाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि मामले का निश्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही किया जाए जिससे गरीबों को न्याय मिले।
मौके पर आशुतोष कुमार, गौतम कुमार (गुड्डू), मंजन दास, शंकर दास, अनिल कुमार दास, अखिलेश कुमार, अमरजीत कुमार, रौशन कुमार, सुशील दास, दिलीप दास, अम्मी दास, विजय दास, सोनेलाल दास, धर्मेन्द्र कुमार, राहुल कुमार शर्मा, विक्की शर्मा, ललन कुमार ठाकुर, दीपक ठाकुर, सत्तो दास, संतोष कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।