NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद सदर प्रखंड के भेड़िया कनबेहरी गांव के ग्रामीणों ने पीडीएस डीलर के खिलाफ आज आक्रोश प्रदर्शन किया। इस दौरान भेड़िया गांव के समीप लगभग डेढ़ घंटे तक NH-2 जाम रहा और यातायात प्रभावित रहा। ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया कि डीलर ने पिछले 4 माह से राशन की आपूर्ति नहीं की है। डीलर के खिलाफ सड़क पर उतरे लोगों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की और डीलर को हटाए जाने की मांग की।
इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पीडीएस डीलर के विरुद्ध हंगामा करते हुए एनएच को जाम किया गया था। जिसको देखते हुए अधिकारियों की टीम को भेजा गया और उनकी मांगों को सुनकर आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया गया। प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन की जांच कराई जाएगी यदि डीलर पर लगाए गए आरोप सही पाए गए तो उस पर विधिसंवत कार्रवाई की जाएगी।