वैशाली में ग्रामीणों का हंगामा, मुखिया वार्ड एवं अन्य जनप्रतिनिधि के खिलाए लगाए नारे, कहा- सरकारी योजनाओं में भारी पैमान पर घूसखोरी और भ्रष्टाचार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली के लालगंज प्रखंड में सरकार द्वारा लोगों के लिए लाई गई महत्वकांक्षी योजना केवल कागजों तक ही सीमित होकर रह गई है। असल में इन योजनाओं को लेकर कोई कार्य नहीं किया जा रहा। इसी को लेकर आज सुबह वहां के ग्रामीणों ने टोटाहां भगवानपुर मार्ग को जाम कर पंचायत के मुखिया वार्ड एवं अन्य जनप्रतिनिधि के खिलाफ प्रदर्शन दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लालगंज प्रखंड पंचायत के मुखिया वार्ड एवं अन्य जनप्रतिनिधि सरकार कई योजनाओं की राशि को गबन कर गए हैं। उनके द्वार किए गए कार्य केवल कागज तक ही सीमित हैं। असल में उनकी कोई वास्तविक्ता नहीं।

ग्रामीणों ने लालगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर मुखिया वार्ड के विरोध में उनके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते 5 सालों की योजना में मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार की राशियों का गबन किया गया है। असल में इन पर कोई कार्य नहीं दिख रहा है। वह चाहे आवास योजना हो या वृद्धा पेंशन, शौचालय मिलेगा या राशन कार्ड, सभी योजनाओं में भारी पैमान पर घूसखोरी और भ्रष्टाचार की गई है।

इस संबंध में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त प्रखंड से लेकर जिला तक आवेदन दिया है। वहीं इस मामले को लेकर आगे की जांच करने के की मांग की गई है।

Share This Article