भागलपुर में ग्रामीणों ने एकजुट होकर 9वीं स्पेशल रेल ओभर ब्रिज निर्माण का किया विरोध

Patna Desk

भागलपुर सुलतानगंज के मुरारका कॉलेज रोड के रेलवे गुमटी नम्बर 9 बी स्पेशल में रेलवे विभाग के द्वारा प्रस्तावित रेलवे ओभर ब्रिज निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने एक जुट होकर एक बैठक करते हुए रेल ओभर ब्रिज बनने का विरोध किया| इस मामले बैठक की अध्यक्षता कर रहे डाक्टर नईम उद्दिन एंव ग्रामीणों ने बताया कि रेल विभाग के द्वारा मुरारका कॉलेज के समिप रेलवे गुमटी नम्बर 9वीं स्पेशल में रेल ओभर ब्रिज बनने से आपपास के रहनेवाले सभी समुदाय के लोग बेघर हो जाएगा|

सभी लोगों का रोजगार ठप हो जाने से जन जीवन पर असर होगा इसी लिये हम सभी ग्रामीण एकजुट होकर बैठक करते हुए रेलवे ओभर ब्रिज निर्माण का विरोध कर रहें की बात कही| इस दौरान समाजिक कार्यकर्ता प्रेम कृष्ण मुन्ना, एंव ग्रामीण शालिग्राम राम, प्रेम कुमार, बृजमोहन राम, विनोद मंडल, पप्पू यादव, ब्रमचारी दास, मनोज दास सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Share This Article