पटना: जदयू का मिलन समारोह, पूर्व एमएलसी और लोजपा नेता बिनोद कुमार सिंह फिर जदयू में शामिल, चिराग पासवान को बड़ा झटका

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार को जदयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व एमएलसी और लोजपा नेता विनोद कुमार सिंह ने लोजपा का दामन छोड़ जदयू का हाथ थाम लिया। वहीं समारोह के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उनका स्वागत किय़ा।

चिराग पासवान की कोर कमेटी के अहम सदस्‍य माने जाने वाले पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने की घोषणा की थी। इसी क्रम में आज यानी सोमवार को तीन बजे 100 से अधिक समर्थकों के साथ वह जदयू में शामिल हो गए।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के अलावे मंत्री संजय झा और अशोक चौधरी भी मौजूद थे. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और एमएलसी नीरज कुमार और एमएलसी संजय सिंह भी मिलन समारोह के दौरान पार्टी कार्यालय में मौजूद रहे।

Share This Article