News PR Live
आवाज जनता की

जंगली हाथियों का उत्पात, एक बुजुर्ग समेत दो पर हाथियों ने किया जानलेवा हमला

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। रांची राज्य के कई अन्य हिस्सों में इन दिनों हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपने झुंड से बिछड़ कर हाथी गांव की ओर रुख कर रहे है और ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर रहे है साथ ही लोगों को अपनी चपेट में भी ले रहे है. खबर जमशेदपुर जिले की है यहां चाकुलिया वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड लगातार गांव इलाकों में जाकर उत्पात मचा रहे है जिससे गांव के ग्रामीण दहशत में है.

- Sponsored -

- Sponsored -

जंगली हाथी गांवों में जमकर उत्पात मचा रहे है और किसी ना किसी के घरों और खेतों को क्षतिग्रस्त कर रहे. और जब बीच में लोग मिल जाते तो उन्हें भी अपनी चपेट में ले रहा है. मामला बुधवार सुबह की है जहां 12 जंगली हाथियों के झुंड में से एक हाथी ने सुनसुनिया जंगल के पास एक बुजुर्ग और युवक पर हमला किया जिससे दोनों घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि हाथी के हमले से बुजुर्ग का पैर और युवक के हाथ टूट गए है. दोनों को जिले के चाकुलिया स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया. लोगों के मुताबिक, 12 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड सुनसुनिया जंगल में शरण लिए हुए हैं.

पिछले कई दिनों से चाकुलिया वन क्षेत्र हाथियों का कॉरिडोर बन गया है. यहां 200 से भी ज्यादा जंगली हाथी कई जंगलों में आ पहुंचे है. पहले तो ये रात में आकर गांवों में उत्पात मचाते थे लेकिन अब दिनदहाड़े दिन के उजियारे में भी गांवों में घूसकर उत्पात मचा रहे है. कुछ दिन पहले हाथियों के हमले में तीन की मौत हुई है वहीं आधा दर्जन से अधिक घायल लोग घायल हो गए थे. आपको बता दें, बीते दिन बुधवार (07 जून) को ही जंगली हाथियों के झुंड ने चार लोगों पर जानलेवा हमला किया था. जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया था.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.