लूडो खेलने के दौरान दो युवकों के बीच हिंसक झड़प, धारदार हथियार से हमला, एक युवक घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दानापुर के दुल्हिन बाजार इलाके के अछुआ गांव में मोबाइल पर लूडो खेलने दो युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इस हमले में एक युवक के गले पर गहरी चोट आई है और वह बुरी तरह घायल हो गया है। घायल शख्स को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है।

घायल युवक का नाम अनिल कुमार बताया जा रहा है। घायल अनिल की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना के PMCH रेफर कर दिया है । घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात अछुवा गांव में एक मंदिर के बरामदे पर अनिल यादव, सोनू कुमार, उदय कुमार, सुनील यादव यह सभी आपस में मोबाइल पर लूडो खेल रहे थे । खेल खेल में ही अनिल यादव और सोनू के बीच बात विवाद शुरू हो गया । वहां मौजूद लोगों ने दोनों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने लोगों की एक न सुनी और धारदार हथियार से अनिल कुमार यादव के गला पर जोरदार वार कर दिया ।

घटना की सूचना मिलते हैं दुल्हन बाजार के थाना प्रभारी अशोक कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि अभी दोनों तरफ से किसी तरह की कोई लिखित शिकायत थाना में प्राप्त नहीं हुई है । ग्रामीणों ने बताया कि अनिल यादव खेती-बाड़ी का काम किया करता है। अनिल यादव और सोनू के बीच कई वर्षों से भूमि विवाद का मामला चला आ रहा है। जमीन विवाद को लेकर दोनों के बीच हमेशा है विवाद होता रहता है । उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में जो भी आरोपित होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

Share This Article