जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प, एक दर्जन से अधिक जख्मी

Patna Desk

भागलपुर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई जिसको लेकर दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए सभी जख्मी का इलाज नाथनगर रेफरल अस्पताल में चल रहा है वहीं डॉक्टर ने बताया कि कुछ जख्मी को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भागलपुर भेजा गया है.

मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव निवासी राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव और उसी गांव के रहने वाले सीताराम यादव के बीच का है.बताया जाता है कि मनोहरपुर बायपास के समीप कई वर्षों से दो तीन पंचायत के युवा उस मैदान नुमा जमीन पर फौज,बिहार पुलिस,होमगार्ड सहित अन्य खेल कूद का आयोजन होता रहा है लेकिन भू माफिया से मिलकर राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने जेसीबी चलवा कर मैदान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया यह आरोप सीता राम यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने चंद्रशेखर यादव,रामजी यादव सहित अन्य पर लगाया है.

Share This Article