भागलपुर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई जिसको लेकर दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए सभी जख्मी का इलाज नाथनगर रेफरल अस्पताल में चल रहा है वहीं डॉक्टर ने बताया कि कुछ जख्मी को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भागलपुर भेजा गया है.
मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव निवासी राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव और उसी गांव के रहने वाले सीताराम यादव के बीच का है.बताया जाता है कि मनोहरपुर बायपास के समीप कई वर्षों से दो तीन पंचायत के युवा उस मैदान नुमा जमीन पर फौज,बिहार पुलिस,होमगार्ड सहित अन्य खेल कूद का आयोजन होता रहा है लेकिन भू माफिया से मिलकर राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने जेसीबी चलवा कर मैदान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया यह आरोप सीता राम यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने चंद्रशेखर यादव,रामजी यादव सहित अन्य पर लगाया है.