रिटायर्ड होने से पहले वायरल ऑडियो ने दारोगा जी को पहुंचाया जेल, जानिए मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के खगड़िया जिले में एक दारोगा रिटार्यड होने से पहले ही जेल पहुंच गए। मामला मोरकाही थाना में पदस्थापित दारोगा शंकर प्रसाद पोद्दार का है। दारोगा शंकर प्रसाद पोद्दार को आज रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मजे की बात यह है कि दारोगा जी इसी माह 31 दिसंबर को रिटायर्ड होने वाले थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। दारोगा जी का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो गया। वायरल ऑडियो का जांच की गई तो बात सच निकली। इसके बाद दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शंकर प्रसाद पोद्दार पर हत्या के आरोप में घिरे एक शख्स को मदद पहुंचाने का आरोप लगा है। इसी से संबंधित आरोपी और दारोगा के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले को लेकर एसपी अमितेश कुमार ने संज्ञान लिया और पूरे मामले की जांच सदर इंस्पेक्टर से करवाई गई। मामले में दोषी पाते हुए एसपी के आदेश पर दारोगा शंकर प्रसाद पोद्दार पर FIR दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

इस बाबत खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि वायरल ऑडियो की जैसे ही पुष्टि हुई, जिसमें दारोगा शंकर प्रसाद पोद्दार आरोपी से फोन पर बात कर के अनुसंधान में मदद का वादा कर रहा है और उसके बदले पैसे की मांग कर रहा है। उसके बाद कहीं से यह न्याय उचित नहीं था कि वह अपने पद पर बने रहें और उन पर कानूनी कार्रवाई ना हो। इसी के मद्देनजर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article