पंचायच चुनाव 2021: सारण में वोट बटोरने के लिए मुखिया प्रत्याशी गाड़ी के बोनट पर बच्चे से करवा रहे डांस, समर्थन में बज रहा गाना, लोगों की भीड़ हो रही एकत्रित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में पंचायत चुनाव में वोट बटोरने के लिए प्रत्याशी तरह तरह के हथकंडे अपना रहे। सारण में भी वोटर्स को लुभाने के लिए प्रत्याशी बच्चों से डांस करवा रहे। जानकारी के मुताबिक सारण के गरखा प्रखंड के मोतिराजपुर पंचायत मुखिया प्रत्याशी रेखा सिंह के पति शंभू सिंह चुनाव प्रचार के दौरान अपनी गाड़ी के बोनट पर एक छोटे बच्चे से नृत्य करवाकर मनोरंजन करवा रहे।

मुखिया अपनी स्कॉर्पियो कार की बोनट पर चढ़ाकर बच्चे से डांस करवाकर भीड़ जुटा रहे। वीडियो में एक छोटा बच्चा कार की बोनट पर चढ़कर कमरतोड़ डांस कर रहा हैं। वहीं बच्चे का डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही। बता दें कि बच्चा मुखिया के समर्थन में बज रहे गाने पर डांस कर रहा और साथ ही नारे भी लगा रहा। बता दें कि पंचायत चुनाव में नाबालिग बच्चे से डांस कराना आचार सहिता का उल्लंघन है। जिसकी खुल्लेआम धज्जियां मुखिया प्रत्याशी रेखा सिंह के पति और उनके समर्थक चुनाव आचार संहिता की उड़ा रहे। हालांकि इस मामले में प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की गई। इसकी जानकारी अधिकारी देने को तैयार नहीं है।

यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके अलावा भी इस तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। बार बालाओं के डांस से लेकर मुखिया प्रत्याशी द्वारा शराब पार्टी और वोट के लिए पैसे बांटने समेत कई प्रकार के वीडियो वायरल हो चुके हैं।

Share This Article