विश्वकर्मा जयंती 2022 : जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बिहार वासियों को दी शुभकामना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को मनाया जाता है। इसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को देवी-देवताओं का इंजीनियर कहा जाता है. ऐसा कहते हैं कि ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि का निर्माण किया था, लेकिन इसे सजाने-संवारने का काम विश्वकर्मा जी ने ही किया था. देवी-देवताओं के भवन, महल और रथ आदि के निर्माता भी स्वयं भगवान विश्वकर्मा ही हैं. क्या आप जानते हैं कि लंकापति रावण ने जिस सोने की लंका में सीता को कैद करके रखा था, वो भी विश्वकर्मा ने ही बनाई थी.

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार माता पार्वती भगवान शिव के साथ वैकुंठ गई और वहां की सुंदरता देख मंत्रमुग्ध हो गए कैलाश पर्वत वापस लौटने के बाद उन्होंने भगवान शिव से एक सुंदर माल बनवाने की इच्छा जाहिर की तब भगवान शिव नहीं विश्वकर्मा और कुबेर से सोने का महल बनवाया था. ऐसा कहते हैं कि रावण ने गरीब ब्राह्मण का रूप धारण करके शिवजी से दान में सोने की लंका मांग ली थी. हालांकि महादेव रावण को पहचान गए थे. इसके बावजूद वह उसे खाली हाथ नहीं लौट आना चाहते थे और तभी उन्होंने उसे सोने की लंका दे दी. यह बात जब माता पार्वती को पता चली तो वह बहुत नाराज हैं. और उन्होंने सोने की लंका जलकर भस्म हो जाने का श्राप दे दिया. यही कारण है कि आगे चलकर हनुमान जी ने अपनी पूंछ से सोने की पूरी लंका को जलाकर भस्म कर दिया था।

श्रीमद्भागवत गीता के अनुसार विश्वकर्मा जी ने भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारिका का भी निर्माण किया था उन्होंने वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखते हुए ही इसकी चौड़ी सड़कें, चौराहे और गलियों को बनाया था. महाभारत के अनुसार तारका कम लाख और मिथुन माली के नगरों का विध्वंस करने के लिए भगवान शिव सोने के जिस रथ पर सवार हुए थे उसका निर्माण भी विश्वकर्मा जी नहीं किया था. इसके अदाएं चक्र में सूर्य और बाएं चक्र में चंद्रमा विराजमान थे बाल्मीकि रामायण के अनुसार विश्वकर्मा जी के वानर पुत्र नल ने भगवान श्री राम के गाने पर राम सेतु पुल का निर्माण किया था. विश्वकर्मा का पुत्र होने के कारण ही नल शिल्प कला जानता था, इसलिए वह समुंद्र पर पत्थरों से पुल बना सका था.

Share This Article