NEWSPR डेस्क। पटना के विश्वेश्वरैया भवन की मुख्य बिल्डिंग के पांचवें तल पर आज सुबह भीषण आग लगी थी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं सराकरी कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल NDRF की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है और आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही।
वहीं सुबह ही डीजी अग्निशमन शोभा अहोतकर ने यहां के लोकल थाने पर आरोप लगाया था कि यहां कोई भी लोकल थाना मौजूद नहीं है। पटना पुलिस पर भड़कते हुए कहा कि यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई है। जिसे हम खुद आकर हटा रहे हैं। ऐसे में कोई भी हादस हो सकता। वहीं पटना एसएसपी से बात की गई तो उन्होंने अग्निशमन की डीजी के आरोपो को पूरी तरह से गलत बताया। उन्होंने कहा कि वह जो भी आरोप लगा रही हैं, वह उनका जवाब देने के लिए बाध्य नहीं है। हमारी पुलिस फोर्स घटना के तुरंत बाद यहां पहुंच गई थी।
बता दें कि विश्वश्वरैया भवन में पिछले दो साल से भी अधिक समय से सभी विभागों में मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इमारत में न सिर्फ नए फ्लोर बनाए गए हैं। बल्कि इसे भूकंपरोधी बनाने के लिए काम चल रहा था। वहीं ये घटना जवाहरलाल नेहरू पथ (बेली रोड) के हड़ताली मोड़ के पास की है। शॉर्ट शर्किट के कारण यह हादसा हुआ।आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। आग लगने से बिल्डिंग का पांचवा फ्लोर धुआं-धुआं हो गया जिसे बुझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा।