अररिया में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन, डीएम ने लोगों से किया ये अनुरोध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अररिया में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर के सभा भवन में आयोजित किया गया। वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार सहित अन्य अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा लें।  बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में 25 जनवरी यानी 12 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप मनाया जाता है।

इस बार कोरोना को देखते हुए सादगी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया। वर्ष 1950 में स्थापित चुनाव आयोग की स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किया था।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article