झारखंड के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK– झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में राज्य के 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। इस मतदान के लिए 9,938 भवनों में कुल 14,218 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनियों, जैप की 60 कंपनियों के अलावा जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही, नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदान केंद्रों पर कोबरा और एसटीएफ के विशेष दलों को तैनात किया गया है। दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।

1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष वोटरों का संख्या 62.8 लाख है। वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 61 लाख है। जबकि 145 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. करीब 55 हजार मतदाता 18 से 19 साल के हैं, जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण में 38 जिलों पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी में वोटिंग हो रही है।

Share This Article