मुंगेर तीसरे चरण में जिले के तीन प्रखंडों मुंगेर सदर, हवेली खड़गपुर एवं टेटियाबंबर में आज 19 पैक्सों के लिए मतदान शुरू । अध्यक्ष पद के लिए तीनों प्रखंडों से 50 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान सुबह सात से 3 बजे तक होगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दी गई है। सदर मुंगेर प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायतों जानकी नगर, महुली एवं मिर्जापुर बरदह के पैक्सों के अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 4613 मतदाता मतदान करेंगे।
तीनों पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। तो वहीं हवेली खड़गपुर प्रखंड में 12 पैक्स में 46 मतदान केंद्रों पर चुनाव हो रहे है । सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव में 28 हजार 299 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है ।टेटियाबंबर प्रखंड में चार पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए एवं तीन पंचायत में सदस्य पद के लिए चुनाव होना है। मतदान के लिए कुल 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 11512 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।