ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ शांतिपूर्ण वातावरण में प्रारंभ

Patna Desk

भागलपुर,ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव को लेकर आज 24 मार्च को सुबह 9:00 बजे से मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सुरक्षा के बीच शुरू हो गया है, यह मतदान शाम के 06:00 बजे तक चलेगा , चुनाव प्रचार कल ही थम गया था और इस मतदान को लेकर कारोबारी में काफी सरगर्मी बढ़ गई है, सुबह 9:00 से ही लोग अपने मतदान का प्रयोग करने कतारबद्ध तरीके से शुरू हो गए हैं.

यह मतदान कार्य चेंबर भवन आनंदराम ढाढ़ानिया स्मृति भवन भागलपुर में आयोजित की गई है, जहां सुरक्षा के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे से भी पैनी नजर रखी जा रही है, 25 मार्च को मतपत्रों की गिनती और परिणाम की घोषणा की जाएगी, सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने चुनाव को लेकर जमकर जोर शोर से प्रचार प्रसार किया था अब उसके भाग्य की पोटली 25 मार्च को खुलेगी। पूर्वी बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव को लेकर इस बार दो गुटों में प्रत्याशी बट कर अपनी- अपनी जीत की दावेदारी पहले से ही ठोक रहे हैं, एक खेमा शरद कुमार सालारपुरिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है वहीं दूसरा खेमा अशोक भिवानीवाला के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है ,अब देखने वाली बात यह होगी कि इस चुनाव का परिणाम किसके पाले जाता है।

Share This Article