NEWSPR डेस्क। पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने पटना जिला में दूसरे चरण के तहत नौबतपुर और बिक्रम प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनााव की तयारियों की समीक्षा की। प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की। नगर पंचायत विक्रम के सभागार में समीक्षा की गई। साथ ही बाजार समिति बिहटा का भ्रमण कर नौबतपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना कार्य की तैयारी का भी निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने कहा कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयरहित होंगे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव में सेक्टर पदाधिकारी की महती एवं महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि मतदान दिवस को उनकी जवाबदेही मतदान दल/ पीसीसीपी की मतदान केंद्र पर उपस्थिति से लेकर ईवीएम की सही स्थिति मे कार्यरत रहने तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है।
प्रत्येक पंचायत को 2 सेक्टर में विभक्त किया गया है तथा सभी अधिकारियों को भ्रमणशील रहने तथा सक्रिय एवं तत्पर होकर एमसीसी का प्रभावी अनुपालन कराने तथा सफल एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया। नौबतपुर एवं विक्रम प्रखंड में पंचायत चुनाव 8 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होंगे तथा मतगणना 10एवं 11 अक्टूबर को होंगे। नौबतपुर में कुल 1785 उम्मीदवार तथा विक्रम में कुल 1445 उम्मीदवार हैं।
नौबतपुर प्रखंड अंतर्गत 19 पंचायत है जिसमें 36 सेक्टर दंडाधिकारी, 136 पीसीसीपी, 19 क्लस्टर पॉइंट बनाए गए हैं। नौबतपुर में शराबबंदी अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के तहत 5317 लीटर शराब की जब्ती की गई है 26 मामले दर्ज किए गए हैं तथा 57 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है । 1743 व्यक्तियों के विरुद्ध 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है जिसमें 1050 व्यक्तियों के द्वारा बंधपत्र दाखिल किए गए हैं। नौबतपुर में चार चेकपोस्ट बनाए गए हैं जो चिरौरा, मझनपुरा, पितवांस, गोनवां मैं है। नौबतपुर में 13 वल्नरेबल हैमलेट हैं जिसके तहत 28 व्यक्तियों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। नौबतपुर में 119 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है । 135 शास्त्र जमा कराए गए हैं तथा 6 कुर्की का निष्पादन किया गया है। मध्य विद्यालय शहर रामपुर उत्तरी भाग तथा मध्य विद्यालय शहर रामपुर दक्षिणी भाग में आदर्श मतदान केंद्र का चयन किया गया है तथा लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 257 है , मतदान केंद्र भवन की संख्या 193 तथा चलंत मतदान केंद्र की संख्या 2 है।
बिक्रम प्रखंड के 16 पंचायत अंतर्गत 32 सेक्टर दंडाधिकारी, 115 पीसीसीपी, 16 क्लस्टर सेंटर बनाए गए हैं । 1872 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। 3471 लीटर अवैध शराब की जब्ती की गई है तथ तथा वाहन से कुल ₹35500 जुर्माना की वसूली की गई है। कुल 90 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। विक्रम और रानी तालाब थाना अंतर्गत कुल 219 शस्त्र का सत्यापन कराया गया है तथा 102 शस्त्र जमा कराए गए हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़रियावां तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेरी में आदर्श मतदान केंद्र का चयन किया गया है तथा लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस को सेक्टर दंडाधिकारी ,गश्ती दल दंडाधिकारी ,जोनल मजिस्ट्रेट सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सहित जिला स्तरीय वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भय रहित चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारी सहित एसडीओ एसडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को लगातार भ्रमणशील रहने तथा आदर्श आचार संहिता का पालन कराने तथा आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
बिक्रम प्रखंड के मतगणना का कार्य खिरीमोड़ स्थित आईटीआई में होगी तथा नौबतपुर प्रखंड के मतगणना का कार्य बाजार समिति बिहटा में 10 एवं 11 अक्टूबर को होगा। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे, नगर पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।