औरंगाबाद में बारुण प्रखंड के 16 पंचायतों में हो रही वोटिंग, 228 मतदान केन्द्रों पर डाले जा रहे वोट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज प्रारम्भ हो गया। औरंगाबाद के बारुण प्रखंड के 16 पंचायतों के मुखिया, जिला परिषद, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य , ग्राम कचहरी पंच एवं वार्ड सदस्य के लिए आज हो रहे मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है और वे सुबह से ही पंक्तिबद्ध होकर गांव की सरकार बनाने में अपनी योगदान को सुनिश्चित कर रहे हैं।

मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने कुल 228 बूथ बनाए हैं इन बूथों पर त्रुटिरहित मतदान के लिए 16 जोनल,8 सुपर जोनल, 64 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 127 पीसीसीपी लगे हुए है।इसके पहले दो चरणों मे सम्पन्न हुए मतदान में ईवीएम की गड़बड़ी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बारुण में 44 मास्टर ट्रेनरों को लगा रखा है जो ईवीएम की गड़बड़ी पर तुरंत उसका मरम्मती कार्य बदल कर मतदान को सुचारू तरीके से सम्पन्न कर सकें।बारुण प्रखंड के सभी बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक चलेगा।

Share This Article