NEWSPR डेस्क। पहले शराब की तस्करी करता था, बाद में यही तस्कर जनप्रतिनिधि बना गया। यानी वह पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हो गया। लेकिन शुक्रवार की देर रात पुलिस को खबर मिली कि जन प्रतिनिधि अभी भी अपराध करने से बाज नहीं आया है। इसके बाद मेजरगंज पुलिस ने घर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है। खास बात यह कि गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस पंचायत समिति सदस्य के घर पहुंची, तो उस दौरान वह घर की छत पर था। वो पुलिस को चकमा देने के लिए छत से कूद गया, लेकिन फरार हो पाता उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
बताया गया है कि गिरफ्तार पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव का रहने वाला है। गुप्त सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष लइक अहमद ने डुमरी कला गांव में प्रवीण के घर पर छापेमारी की और वह गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की डुमरी कला पूर्वी का पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार अवैध हथियार के साथ घर में मौजूद है। छापेमारी के दौरान उसने अपने घर की छत से कूदकर फरार होना चाहा। लेकिन मुस्तैद जवानों ने उसकी कोशिश नाकाम कर दी।
वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य के पास से एक 9 एमएम का पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस संबंध में प्रवीण के विरुद्ध स्थानीय थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद जेल भेज दिया गया है। 2018 में प्रवीण शराब तस्करी के एक मामले में आरोपित है। वह इस केस में वांटेड था।