पटना में वार्ड सचिवों ने मचाया बवाल, पुलिस ने की लाठीचार्ज, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में वार्ड सचिवों ने आज जमकर बवाल मचाया। उचित मानदेय और स्थाई करने की मांग को पटना के गांधी मैदान में भाड़ी संख्या में पंचायत सचिव इकट्ठा हुए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। कोविड दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ गई। वार्ड सचिवों के हंगामा को संभालने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस की टीम बुलानी पड़ी। पहले पुलिसवालों ने समझा बुझाकर मामले को शांत करने की कोशिश की, जब मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठियां भाजी। इस दौरान वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। गांधी मैदान रणक्षेत्र में बदल गया। प्रदर्शन के दौरान इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा।


वार्ड सचिवों ने बताया कि पिछले 4 साल से लोग काम कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। वार्ड के अंतर्गत होने वाले तमाम कामों को करते हैं लेकिन वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। गांधी मैदान में सैकड़ों की संख्या में जुटे वार्ड सचिवों ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और सभी को शांत कराने की कोशिश की। प्रदर्शन के दौरान वार्ड सचिवों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। बिना मास्क के लोग घंटों प्रदर्शन करते रहे। जब नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज की और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

Share This Article